शाहिद की इस हिट फिल्म के सीक्वल का और इंतजार करना होगा

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि रोमांटिक फिल्मों के मास्टर इम्तियाज़ अली जल्द ही 'जब वी मेट' एक्टर के साथ  मिलकर इस फिल्म के सीक्वेल पर काम करने वाले हैं। इसमें फिल्म की हिट जोड़ी शाहिद कपूर और करीना कपूर खान को ही  लिए जाने की बात थी, लेकिन करीना ने इस प्रोजेक्ट को मना कर दिया है। 
 
तभी से लोगों को इंतज़ार है कि कम से कम इम्तियाज़ और शाहिद तो एकसाथ फिल्म करेंगे, लेकिन लगता है इसके लिए  उन्हें लंबा इंतज़ार करना होगा। दोनों 10 वर्षों बाद साथ नज़र आने वाले थे। खबर थी कि इनकी फिल्म अगले महीने फ्लोर पर  चली जाएगी लेकिन अब प्लानिंग में थोड़ा बदलाव है। 
 
खबर के मुताबिक फिल्म अब अगले वर्ष या उससे भी आगे खिसक सकती है। फिलहाल शाहिद कपूर 'बत्ती गुल मीटर चालु'  की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग हालांकि जल्दी ही खत्म हो रही है। लेकिन अभी दूसरी फिल्म की शूटिंग शाहिद शुरू  नहीं कर सकते। ऐसे में अप्रैल से इम्तियाज़ के साथ करना नामुमकिन लग रहा है। 
 
सूत्र के मुताबिक शाहिद और इम्तियाज़ की फिल्म अगले वर्ष तक आगे बढ़ सकती है। दोनों की जोड़ी एक-दूसरे के साथ काम  करने को लेकर बेशक बहुत उत्साहित हैं, लेकिन शाहिद नहीं चाहते कि वे एक ही समय में दो फिल्मों पर काम करें। वे भले ही  धीरे लेकिन अच्छा काम करना चाहते हैं। 
 
इसके अलावा यह भी खबर है कि अभी इम्तियाज़ भी फिल्म और उसकी कास्ट को लेकर तैयार नहीं हैं। इसलिए दोनों ने तय  किया है कि वे थोड़ा समय लेकर ही आगे बढ़ेंगे। दर्शकों को इसका जल्द ही इंतज़ार रहेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी