पुलिस का कहना है कि राज ने अपने एक रिश्तेदार के साथ यूके बेस्ड कंपनी बनाई थी और ये कंपनी ही पोर्न फिल्मों के लिए एजेंट्स को कॉन्ट्रैक्ट देती है। फिल्मों को ईमेल के जरिये विदेश भेजा जाता था और इसके बाद इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाता था। राज और उनके पार्टनर ने व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया था। जिसमें वे हर दिन की कमाई की बातें करते थे।
खुलासा ये हुआ है कि राज ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। इस ग्रुप के जरिये हर दिन कितनी कमाई हुई। पोर्नोग्राफी में काम करने वालों को कितना पैसा देना है। धंधे में कमाई हो रही है या घाटा, इस तरह की बातें लगातार होती थी। राज कुन्द्रा के बिज़नेस का जाल मुंबई से लंदन तक फैला हुआ है।