उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। राज कुंद्रा ने कहा, पोर्न फिल्में बनाने से जुड़े किसी भी केस से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मूल चार्जशीट में मेरा नाम नहीं था, लेकिन बावजूद इसके मेरा नाम इस केस में खींचा गया। मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने मेरे खिलाफ कार्रवाई के लिए गवाहों पर जबरन दबाव बनाया।