अक्षय कुमार के देश के हर कोने में उनके फैंस शामिल हैं। हर ज़ोनर की फिल्में वे कर चुके हैं। कॉमेडी से लेकर रोमांस तक वे माहिर हैं। सबसे ज़्यादा उन्हें पसंद किया जा रहा है तो उनके सोशल इश्युज और देशभक्ति की फिल्मों के लिए। अक्षय ने हाल ही में 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' और 'पैडमैन' जैसी फिल्में की जो हिट रहीं। लेकिन यहां भारत के एक बड़े नेता अक्षय कुमार की इस तरक्की से खुश नज़र नहीं आ रहे।
राज ठाकरे ने कहा कि अक्षय कुमार अनुभवी एक्टर मनोज कुमार के कदमों पर चल रहे थे। उन्हें भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता था। राज ठाकरे ने यह भी कहा कि वे राष्ट्रवाद का प्रचार करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे खुद दूसरे देश का नागरिक हैं। अक्षय कुमार भारतीय नागरिक भी नहीं हैं। उनके पास कैनेडियन पासपोर्ट है और उनकी विकीपीडिया प्रोफाइल में उन्हें भारतीय मूल का कैनेडियन एक्टर बताया गया है।
ठाकरे की बातों का ताल्लुक अक्षय की इन दो फिल्मों से ही था। राज ठाकरे के इस वार पर अक्षय कुमार ने तो नहीं लेकिन पैडमैन के निर्देशक आर बाल्की ने ज़रुर जवाब दिया है। उन्होंएन बताया कि फिल्म पैडमैन एक सोशल उद्यमी अरुणाचलम मुरुगनमंतम के जीवन पर आधारित फिल्म है, इसलिए इसमें सोशल इशुज़ का कोई प्रचार नहीं हो सकता। इस तरह की फिल्में बहुत महत्वपूर्ण हैं।