14 अगस्त प्रदर्शित हो रही 'राजा बाबू' में संजय पाण्डेय के किरदार का नाम डमरू चौबे है जिसे किसी की ख़ुशी बर्दाश्त नहीं होती और वह हमेशा सबको दुखी करने में लगा रहता है। फिल्म में डमरू चौबे (संजय पाण्डेय) अपने सबसे बड़े दुश्मन 'राजा बाबू' (निरहुआ) को हमेशा चैलेंज करते रहते है और दोनों की दुश्मनी बढ़ती रहती है, जिसे फिल्म में शानदार एक्शन और धमाकेदार दृश्यों के साथ दर्शाया गया है।