रजनीकांत की कबाली भी हुई लीक

फिल्म वालों के लिए ये बहुत बड़ा सदमा है कि उनकी फिल्म रिलीज के पहले ही लीक हो जाए। उड़ता पंजाब, सुल्तान, ग्रेट ग्रैंड मस्ती के बाद सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' के भी ऑनलाइन लीक होने की खबर है। कई लिंक्स से यह फिल्म डाउनलोड की जा सकती है। फिल्म के निर्माता इसे रोकने की कोशिश में लगे हुए हैं। 
 
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व निर्माताओं ने 180 वेबसाइट्स की सूची अदालत को सौंपी थी जो कि गलत तरीके से फिल्में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराती है। 
कबाली 22 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसमें रजनीकांत के साथ राधिका आप्टे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें