राजेश राठी द्वारा निर्देशित पांच मिनट की शॉर्ट फिल्म 'मौका' को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फॉर पीस, इन्सिपरेशन एंड इक्वेलिटी, जकार्ता (इंडोनेशिया), में 'इंटरनेशनल अवॉर्ड ऑफ एक्सलेन्स' दिए जाने की घोषणा हुई है।
राजेश राठी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मकार जगमोहन मूंदड़ा के साथ सहायक निर्देशक के रूप में की थी। 'कमला', 'मॉनसून', 'बवंडर' सहित नौ फिल्में उन्होंने मूंदड़ा के साथ की है।