Rajinikanth : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। अपने करोड़ों फैंस के बीच रजनी 'थलाइवा' नाम से मशहूर हैं। एक्टर ने बस कंडक्टर से लेकर साउथ की फिल्मों के भगवान बनने तक का सफर तय किया है। रजनीकांत ने साल 1975 में फिल्म 'अपूर्वा रागंगाल' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
रजनीकांत ने पिछले पांच दशकों से दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री पर अपना दबदबा कायम रखा है। लेकिन हाल ही में रजनीकांत को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस थोड़े मायूस हो सकते हैं।
समय समय पर रजनीकांत के फिल्मों से सन्यास लेने की अफवाहें फैलती रहती हैं। खबरों के अनुसार रजनीकांत अपनी 171वीं फिल्म के बाद इंडस्ट्री से संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज करने वाले हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, तमिल फिल्म निर्माता और अभिनेता मैसस्किन ने बताया कि रजनीकांत की 171वीं फिल्म डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ होगी। ये फिल्म शायद रजनीकांत की आखिरी फिल्म हो सकती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह इस बारे में 100 प्रतिशत निश्चित नहीं हैं।
बताया जा रहा है कि रजनीकांत ने खुद अपनी अंतिम फिल्म के लिए लोकेश कनगराज से संपर्क किया था। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म साल 2025 तक आ जाएगी। हालांकि इस पर एक आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। इससे पहले रजनीकांत फिल्म जेलर, लाल सलाम और टीजे ज्ञानवेल की फिल्म में नजर आने वाले हैं।