गौरतलब है कि सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने घायल, घातक और दामिनी जैसी सुपरहिट फिल्में दी, इसके बाद यह जोड़ी टूट गई। आमिर खान फिर इस जोड़ी को साथ ले आए हैं।
वहीं, आमिर और सनी देओल सदा बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेते आए हैं। 1990 में दोनों की घायल और दिल, 1996 में राजा हिंदुस्तानी और घातक तथा 2001 में लगान और गदर एक ही दिन रिलीज हुई थीं। कमाल की बात यह है कि इस टक्कर में दोनों की फिल्में ही हिट रहीं।