बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक तीन जबरदस्त फिल्में दी हैं, जिन्होंने धमाकेदार कमाई की है। स्त्री, बरेली की बर्फी और जजमेंटल है क्या के बाद अब राजकुमार राव मेड इन चाइना जैसी कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें वो एक गुजराती बिजनेसमैन का किरदार निभाते दिखेंगे।
गौरतलब है कि राजकुमार राव प्रियंका चोपड़ा के साथ द व्हाइट टाईगर पर काम कर रहे हैं। ये अरविंद अडिगा की एक नॉवेल है। दोस्ताना 2 की बात की जाए तो इसमें अब जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन और लक्ष्य जैसे कलाकार नजर आएंगे। लक्ष्य दोस्ताना 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।