शेखर कपूर ने ट्वीट किया, कम से कम एक साल तक अभी थिएटर नहीं खुलने वाले हैं। इसलिए पहले हफ्ते में लगभग 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली हाइप बंद हो जाएगी। इस के चलते थियेट्रिकल स्टार सिस्टम भी मर जाएगा। सितारों को मौजूदा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाना होगा या अपने स्वयं के एप्स के माध्यम से फिल्मों को स्ट्रीम करना होगा। यह तकनीक काफी सरल है।
बता दें कि कोरोना की वजह से इन दिनों लगातार फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' ओटीटी पर रिलीज हुई है। वहीं अब अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम, विद्या बालन की शकुंतला देवी, अजय देवगन की भुजः द प्राइड ऑफ नेशन, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं।