2 मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर में भरपूर एंटरटेनमेंट है। रंजन (राजकुमार राव) तितली (वामिका) से शादी करना चाहता है। दोनों घर से भाग भी जाते हैं लेकिन फिर आखिरकार पुलिस स्टेशन में वे पकड़ कर लाए जाते हैं। पुलिस वाले इन दोनों के घरवालों को समझाते हैं कि इससे पहले दोनों दोबारा भागें इनकी शादी करवा दो।