हेल्थ अपडेट : राजू श्रीवास्तव की एमआरआई रिपोर्ट आई सामने, दबी हुई है ब्रेन की नस

Webdunia
रविवार, 14 अगस्त 2022 (13:07 IST)
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक का गया था। राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी लगातार सामने आ रही है। 

 
वहीं अब राजू श्रीवास्तव की एमआरआई रिपोर्ट सामने आई है। खबरों के अनुसार बीती रात डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव का एमआरआई किया है। राजू के भाई दीपू ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजू की एमआरआई रिपोर्ट में सामने आया है कि उनके दिमाग की नसें दबी हुई हैं। उनको रिकवर होने में कुछ दिनों का वक्त और लग सकता है।
 
रिपोर्ट्स देखने के बाद डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी सेहत रिकवर होने में हफ्ते 10 दिन का वक्त और लग सकता है। बताया जा रहा है कि राजू को पाइप के जरिए दूध भी दिया जा रहा है। हार्ट और पल्स ठीक तरह से काम कर रहे हैं, लेकिन उनका ब्रेन काम नहीं कर रहा है।
 
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव 10 साल में तीन बार एंजियोप्लास्टी करा चुके हैं। उन्होंने पहली बार 10 साल पहले कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में और 7 साल पहले लीलावती हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी कराई थी। इसके बाद बुधवार को तीसरी बार डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की।
 
राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर दो दिनों पहले ही उनके मैनेजर और परिवार वालों की ओर से स्टेटमेंट सामने आया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए लोगों से कॉमेडियन के बारे में गलत अफवाहें फैलाने से मना किया था. साथ ही, उन अफवाहों पर रोक लगाने की अपील की थी. उन्होंने उनकी सेहत को लेकर बताया था कि, “फिलहाल उनकी हालत स्थिर है कृपया उनके जल्द ठीक होने की कामना करें और फेक खबरों पर ध्यान ना दें.”
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख