इस फिल्म का तमिल और हिंदी दोनों ही भाषाओं में निर्देशन तमिलवानन ने किया है। वहीं फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई में भी चल रही है। इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं एस जे सूर्या। उन्होंने सोशल अकाउंट पर अमिताभ बच्चन के लुक को शेयर करते हुए एक प्यारा सा मेसेज भी पोस्ट किया है।