रणबीर ने बताया कि कॉलेज के दिनों में वे अपने दोस्तों के साथ बहुत बार बाहर खाना खाने जाते थे। उन्हें हर किस्म का खाना पसंद है। इंडियन स्ट्रीट फूड से लेकर मुगलई, जापानीज, चाइनीज- वे सभी कुछ खाना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत बड़ा फूडी हूं। मुझे वडा पाव से लेकर तंदूरी चिकन तक सब कुछ पसंद है। लेकिन फिलहाल रणबीर का सूखा-सूखा समय चल रहा है।
रणबीर ने बताया कि मैं फिलहाल 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहा हूं इसलिए मैं डाइट पर हूं। मैं रोटी और चावल नहीं खा सकता इसलिए अभी मेरा जीवन सूखा-सूखा है। कपूर यानी पंजाबी खानदान के वारिस, ऊपर से फूडी, वाकई यह समय रणबीर के लिए बहुत मुश्किल से गुजर रहा होगा। उम्मीद है कि रणबीर को जल्द ही उनके खाने के शौक पूरे करने के मिले।