बीबीसी को दिए इंटरव्यू में अनुराग बसु ने बताया कि मैं और रणबीर कपूर काफी समय से साथ में काम करना चाहते हैं, लेकिन हो नहीं पा रहा। रणबीर के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं जिसके बीच वह फंसे हुए हैं। उन्हें बेहद मुश्किल से दो फिल्मों में से एक को चुना था। उन्होंने किशोर कुमार की बायोपिक की बजाय रामायण को चुना।
अनुराग ने कहा, रणबीर के पास लाइफ में चुनने के लिए एक ऑप्शन था और ईमानदारी से कहूं तो यह उनके लिए वास्तव में कठिन था किशोर कुमार या रामायण कौन सा पहले शुरू करना एक बहुत कठिन निर्णय था, अंत में, उन्होंने रामायण को चुना, और मुझे लगता है कि यह सही निर्णय था।