कैटरीना कैफ के बाद रणबीर कपूर की लाइफ में इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस की एंट्री!

रणबीर कपूर को बॉलीवुड में वो शख्स कहा जाता है जो हथेली पर दिल लेकर घूमता है। दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ उनके किस्से खूब चर्चाओं में रहे। शायद रणबीर की फिल्म और एक्टिंग से ज्यादा बात उनके रोमांस को लेकर हुई है। 
 
कैटरीना से ब्रेक-अप के बाद रणबीर का दिल इन दिनों पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान पर आया हुआ है। माहिरा को दर्शक शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में देख चुके हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार माहिरा की बात करते समय रणबीर की आंखों पर चमक और चेहरे पर खुशी आ जाती है। उनके मोबाइल पर माहिरा के कई फोटो भी हैं। 
 
दोनों की मुलाकात एक इंटरनेशनल इवेंट में हुई थी और यह जल्दी ही दोस्ती में बदल गई। अब कहा जा रहा है कि बात दोस्ती से आगे बढ़ चुकी है। 
 
माहिरा भी रणबीर कपूर की तारीफ का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। उनके अनुसार रणबीर बेहद प्रतिभाशाली एक्टर और स्टार हैं। 
 
फवाद खान दोनों के कॉमन फ्रेंड हैं और इस 'दोस्ती' में अहम भूमिका निभा रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें