उस घटना के बाद दोनों के बीच संबंध सामान्य हो गए, लेकिन सलमान से रणबीर डरे-डरे नजर आते हैं। उनकी घबराहट तब और बढ़ गई जब सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ रणबीर की गर्लफ्रेंड बन गईं। तब से वे सलमान का सामना करने से बचते हैं।
आने वाली फिल्म 'तमाशा' के प्रमोशन के लिए शेड्यूल बना जिसके तहत रणबीर को सलमान के बिग बॉस शो में जाना था। सूत्रों का कहना है कि सलमान का सामना करने की हिम्मत रणबीर नहीं जुटा पाए और उन्होंने शो में नहीं जाने का फैसला करते हुए फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण को अकेले पहुंचा दिया। यहां तक की फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली भी नहीं पहुंचे।
रणबीर से सलमान मारपीट तो नहीं करते, लेकिन सलमान के तीखे सवालों से रणबीर बचना चाहते हो इसलिए उन्होंने मैदान ही छोड़ दिया। बिग बॉस में सलमान अक्सर पर्सनल सवाल भी दाग देते हैं और सामने वाले हक्के-बक्के रह जाते हैं। कैटरीना कैफ और करीना कपूर खान तो सलमान के सवालों से तंग आकर लगभग रो ही दी थीं।