रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' की एडवांस बुकिंग रिलीज के 6 दिन पहले ही शुरू कर दी गई थी, लेकिन रिस्पांस ठंडा रहा जिसके आधार पर उन लोगों को झटका लगा जो रिलीज के पहले ही फिल्म की बढ़-चढ़ कर तारीफ कर रहे थे। यश राज फिल्म्स की मूवी, रणबीर कपूर जैसा स्टार, बड़ा कैनवास के कारण फिल्म को अच्छी शुरुआत करनी थी, लेकिन फिल्म की ओपनिंग बेहद कमजोर रही।
दोपहर और शाम के दर्शकों की संख्या में इजाफा जरूर हुआ है, लेकिन ये उत्साहजनक नहीं है। फिल्म की रिपोर्ट भी नकारात्मक आई है इससे पहले ही दिन फिल्म की शुरुआत बिगड़ गई है। वेट एंड वॉच नीति पर चलने वाले दर्शक भी अब शायद फिल्म से दूरी बना ले।