जन्मदिन पर रानी मुखर्जी के मन की बात

रानी मुखर्जी का आज (21 मार्च) को जन्मदिन है। वे 40 वर्ष की हो चुकी हैं। रानी ने अपने बॉलीवुड करियर में कई सफल फिल्में दी। उन्होंने हर ज़ोनर की फिल्मों में काम कर सफलता पाई है और इंडस्ट्री में अपना स्टैंडर्ड भी अच्छा बनाए रखा। निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा के साथ शादी करने के बाद उन्होंने फिल्म 'मर्दानी' की। अब वे मां बनने के बाद फिल्म 'हिचकी' से वापसी कर रही हैं। 
 
रानी ने जन्मदिन पर एक पत्र जारी ‍किया है। रानी मुखर्जी का कहना है कि एक औरत के रूप में मुझे स्वीकार करना चाहिए कि यह सफर आसान नहीं था। मुझे अपने आप को हर रोज साबित करना होता था। एक महिला का छोटा करियर होता है, बॉक्स ऑफिस पर महिलाओं की फिल्में ज़्यादा नहीं चलती, 'महिला केंद्रित' शब्द मुझे पसंद नहीं है। 
 
'महिला केंद्रित' फिल्में काफी रिस्की होती हैं। एक शादीशुदा एक्ट्रेस और वो भी मां बनने के बाद उसका करियर इस मुकाम पर आ पाना मुश्किल होता है। हमें कुछ भेदभावपूर्ण रूढ़िवादी तरीके से रहना होता है और हर एक दिन इससे आगे बढ़ना होता है। 
 
रानी ने आगे बताया मैंने अपनी शादी और मां बनने के बाद महिलाओं के लिए इस सोच को पीछे छोड़ते हुए मैं फिल्मों में वापस आई हूं। और मैं वादा करता हूं कि मैं अपनी सभी सुंदर और प्रतिभाशाली एक्ट्रेसेस के साथ इस रूढ़िवादी सोच से आगे बढ़कर काम करूंगी। उम्मीद करती हूं कि फिल्म इंडस्ट्री जल्द ही इस सोच से आगे बढ़े। 
 
रानी मुखर्जी फिल्म 'हिचकी' में एक टीचर नैना माथुर बनी हैं जिसे टॉरेट सिंड्रोम नामक बीमारी है। अपनी बीमारी से आगे बढ़ते हुए वे अपना और अपने स्टुडेंट्स का भविष्य सुधारने की कोशिश करती हैं। फिल्म 23 मार्च को रिलीज़ होने वाली है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी