मीरा राजपूत बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखती और वे शाहिद कपूर से बहुत छोटी भी हैं, लेकिन प्यार किसी बंधन को नहीं मानता और इसी का उदाहरण है ये स्वीट कपल। शाहिद जितने फेमस हैं उतना ही मीरा फेमस होना कम पसंद करती हैं। हालांकि अब दोनों कई ईवेंट्स में साथ नज़र आते हैं और लैक्मे फैशन वीक में भी दोनों ने साथ में पहली बार रैम्प पर वॉक किया था।
नेहा ने शाहिद और मीरा से कई मज़ेदार सवाल किए और सभी ने वहां काफी मस्ती भी की। शो के 'स्केरी स्पाइस' सेग्मेंट में नेहा ने मीरा से बेड पर फेवरेट पोज़िशन के बारे में पुछा। इस सवाल से मीरा तो नहीं, लेकिन शाहिद ज़रूर शरमा गए।