ranjeet on raj kapoor: 60-70 के दशक के बॉलीवुड के मशहूर विलेन रंजीत इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। इस इंटरव्यू में रंजीत ने बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर को लेकर बात की है। रंजीत ने बताया कि राज कपूर महिला कलाकारों के साथ कैसे पेश आते थे।
एएनआई को दिए इंटरव्यू में रंजीत ने खुलासा किया कि फिल्म 'मेरा नाम जोकर' की हीरोइन को राज कपूर ने गोद में बिठाकर सीन समझाया था। राज कपूर से पहली मुलाकात का किस्सा बताते हुए रंजीत ने कहा कि वह उनसे उनके स्टूडियो में मिले थे। स्टूडियो में राज कपूर ने अपनी फिल्मों की सभी हीरोइनों के बड़े-बड़े कट आउट लगा रखे थे।
रंजीत ने कहा, जैसे ही राज कपूर स्टूडियो में आए तो बोले सॉरी रॉनी जी। वह बहुत ही कमाल के गुड लुकिंग इंसान थे। उनका रंग गोरा था और गाल लाल थे। उनकी आंखें एकदम चमकीली थीं।
रंजीत ने कहा कि राज कपूर ने मुझे मेरा नाम जोकर फ्लिम की एल्बम दिखाई और बताया कि उन्होंने फिल्म की हीरोइन को गोद में बैठाकर सीन समझाया है। लेकिन ऐसा करते वक्त वह बिल्कुल भी फ्लर्ट नहीं कर रहे थे। वह हीरोइनों को पुत्तर (बेटी) ऐसा कहकर बुलाते थे।
बता दें कि फिल्म 'मेरा नाम जोकर' 18 दिसंबर 1970 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सिमी ग्रेवाल, धर्मेंद्र, मनोज कुमार, दारा सिंह, केन्सिया रयाबिंकिना और पद्मिनी जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म को राज कपूर ने ही निर्देशित किया था। फिल्म में 6 साल के ऋषि कपूर ने यंग राज कपूर की भूमिका निभाई थी।