बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, जो अपनी दमदार एक्टिंग और हर तरह के रोल करने की कला के लिए जाने जाते हैं, अब बदलते अंदाज वाले बॉबी देओल के साथ काम करने जा रहे हैं। एक ऐसे एक्टर जिन्होंने हाल ही में अपने नए लुक और दमदार रोल्स से फैंस को खूब चौंकाया है।
एक इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र ने बताया,"रणवीर सिंह और बॉबी देओल एक बड़े प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं। दोनों ही एक्टर्स इस फिल्म के लिए जबरदस्त शारीरिक बदलाव से गुजर रहे हैं। वो काफी समय से इसकी तैयारी कर रहे हैं। रणबीर कपूर के बाद अब बॉबी देओल, रणवीर सिंह के भी साथ आ रहे हैं। इतने टैलेंटेड सितारों का साथ आना इस प्रोजेक्ट को बेहद खास और बड़ा बना देगा।"