मेरी शादी में होगी नॉन स्टॉप पार्टी: रणवीर सिंह

बॉलीवुड में अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी शादी में नॉन स्टॉप पार्टी हो और लोग जमकर मस्ती करें।
 
'बेफिक्रे' में पहने गए कॉस्ट्यूम्स के कलेक्शन 'देवानी' के लॉन्च के लिए हुए फैशन शो के दौरान उन्होंने आने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' की सह-कलाकार वाणी कपूर के साथ रैंप पर खूब धमाल मचाई। रणबीर ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी शादी किसी आईलैंड (द्वीप) पर हो और लोग खूब मस्ती करें।


 
रणबीर ने कहा " मेरी शादी में नॉन स्टॉप पार्टी होगी। मैं चाहता हूं की वहां लोग सिर्फ और सिर्फ मस्ती करें। अगर शादी के समय तक मैं इतना खर्च वहन करने लायक हो जाऊं तो मैं चाहूंगा कि मेरी शादी किसी द्वीप पर हो। मैं एक ट्रांस पार्टी का आयोजन करना चाहूंगा जहां लोग मौज मस्ती के साथ डांस करते थे।"
 
इस मौके पर रणबीर ने  जब पूछा गया कि वह किस शहर में अपने प्यार को प्रपोज करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी को प्यार या शादी के लिये प्रपोज करने का मौका मिला तो वह ऐसा पेरिस या फिर मुंबई में करना चाहेंगे।
 
इससे पहले रणवीर और वाणी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में  'बेफिक्रे' का नया गाना 'खुलके डुलके' रिलीज किया  किया था जोकि शादी पर ही आधारित है। इस फैशन शो में दोनों सितारों ने उसी कपड़े में रैंप वॉक किया जिसमें इस गाने को फिल्माया गया है। रैंप वॉक करने के साथ-साथ दोनों ने फिल्म के गाने पर डांस भी किया। 
 
9 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया है।(वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें