इससे पहले रणवीर और वाणी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में 'बेफिक्रे' का नया गाना 'खुलके डुलके' रिलीज किया किया था जोकि शादी पर ही आधारित है। इस फैशन शो में दोनों सितारों ने उसी कपड़े में रैंप वॉक किया जिसमें इस गाने को फिल्माया गया है। रैंप वॉक करने के साथ-साथ दोनों ने फिल्म के गाने पर डांस भी किया।