बॉलीवुड वाले कितने भी आधुनिक बन जाए, लेकिन जब किसी कलाकार का पति/पत्नी या प्रेमिका फिल्मों में किसिंग सीन करता है तो वे असहज हो जाते हैं। सीरियल किसर इमरान हाशमी फिल्म में हीरोइन के होंठ चूमते हैं और पत्नी नाराज हो जाती है। नाराज पत्नी को मनाने के लिए हर बार उन्हें एक महंगा गिफ्ट देना पड़ता है।