स्पोर्ट्स ड्रामा से इंस्पिरेशनल सॉन्ग 'लहरा दो' लॉन्च करने के बाद, निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म से एक अन्य गाना 'बिगड़ने दे' लॉन्च कर दिया है। गाने में रणवीर सिंह और अन्य एक्टर्स फुल ऑन मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
बेनी दयाल द्वारा गाया गया और प्रीतम द्वारा संगीतबद्ध, यह गीत भारतीय क्रिकेट टीम की भावना को प्रदर्शित करता है, जिसे रणवीर सिंह और उनकी टीम द्वारा अच्छी तरह से चित्रित किया गया है। गाने में रणवीर और उनकी टीम मैच की प्रैक्टिस, मस्ती और ट्रेवल करती नजर आ रही हैं।
इस फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
दीपिका पादुकोण इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाती हुई दिखेंगी। रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स की यह फिल्म 24 दिसंबर, 2021 को हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 3डी में रिलीज होने वाली है।