खबरों के अनुसार इस नोट में काम से लेकर परिवार के साथ वक्त बिताने और स्मोकिंग नहीं करने का भी जिक्र किया गया है। दावा किया जा रहा है कि सुशांत के फार्महाउस से एक नोट बराबद हुआ है। जो कि अप्रैल 2018 का है। जहां पर सुशांत ने अपने आने वाले दिनों की प्लानिंग को लेकर नोट लिखा था। जिसमें कृति का भी नाम शामिल है।
उन्होंने केदारनाथ की स्क्रिप्ट पढ़ना चाहते हैं कि भी बात लिखी है। कृति संग टाइम स्पेंड करने की भी बात की गई है। सुशांत के इस नोट से जाहिर हो रहा है कि वह अपने परिवार के करीब रहे हैं। सुशांत ने इस नोट में लिखा है कि सुशांत ने खुशी, सपने और फिजिक्स के बारे में लिखा हुआ है। साथ ही अपनी बहन और जीजा यानी कि प्रियंका और महेश के बारे में भी लिखा है।