रवीना टंडन संग बदसलूकी मामले में मुंबई पुलिस का आया बयान, कहा- किसी ने नहीं की शिकायत

WD Entertainment Desk

सोमवार, 3 जून 2024 (12:37 IST)
Raveena Tandon: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का एक वीडियो बीते दिन वायरल हुआ था, जिसमें वह भीड़ से घिरी नजर आ रही थी। कुछ लोग एक्ट्रेस के साथ धक्का-मुक्की भी कर रहे थे। वीडियो में एक शख्स दावा कर रहा है कि रवीना टंडन के ड्राइवर ने उसकी मां को टक्कर मारी। 
 
दावा किया जा रहा था कि रवीना और उनके ड्राइवर ने तीन महिलाओं संग मारपीट की। इतना ही नहीं रवीना टंडन के नशे में होने की बात भी की जा रही थी। लेकिन इसके बाद एक सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद मामला पूरा उल्टा निकला। फुटेज से साबित हो गया कि रवीना की कार ने किसी महिला को टक्कर नहीं मारी थी। 
 
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि ड्राइवर ने महिलाओं के सामने से सिर्फ कार घुमाई थी। इसके बाद महिलाओं ने ड्राइवर पर चिल्लाना और झगड़ा करना शुरू किया था। रवीना टंडन सिर्फ अपने ड्राइवर की सुरक्षा के लिए कार से बाहर निकली थी। इतना ही नहीं रवीना के नशे में होने की बात भी साबित नहीं हुई। 

ALSO READ: क्या रवीना टंडन की कार ने महिलाओं को मारी टक्कर? सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा
 
वहीं अब इस पूरे मामले पर मुंबई पुलिस की तरफ से बयान जारी किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने शिकायत से इनकार कर दिया है। इस 'अटैक' में कोई घायल नहीं हुआ है। 
 
खबरों के अनुसार मुंबई पुलिस ने कहा, रवीना टंडन का ड्राइवर कार की पार्किंग करने के लिए पीछे की ओर मोड़ने की कोशिश कर रहा था और एक परिवार के तीन लोगों को लगा कि वे टक्कर खा जाएंगे। बहस के बाद दोनों पक्ष चले गए और बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और एक्ट्रेस के कर्मचारियों से पूछताछ की। दूसरे पक्ष को भी पुलिस स्टेशन बुलाया गया। दोनों पक्षों ने कोई शिकायत करने से इनकार किया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी