जिस फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत ने ली थी अंतिम सांस उसमें शिफ्ट हुईं अदा शर्मा, बताया कैसा होता है महसूस

WD Entertainment Desk

सोमवार, 3 जून 2024 (11:09 IST)
Sushant Singh Rajput flat: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून 2020 को निधन हो गया था। एक्टर बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत ने जिस फ्लैट में अंतिम सांस ली थी वह काफी समय से खाली पड़ा हुआ था। लेकिन अब इसे एक नया किराएदार मिल गया है।
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इस फ्लैट में शिफ्ट हो चुकी हैं। अदा ने अक्टूबर 2023 में फ्लैट को 3 साल के लिए लीज पर लिया था। अब वह उसमें रहने लगी हैं। अदा शर्मा ने बताया कि वह चार महीने पहले ही सुशांत वाले घर में शिफ्ट हुईं, और अब नए आशियाने में पूरी तरह सेटल हो गई हैं।
 
बॉम्बे टाइम्स संग बात करते हुए अदा शर्मा ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत वाले फ्लैट में जाने के बाद कैसा महसूस हो रहा है। बहुत से लोगों ने उन्हें सुशांत वाले फ्लैट में आकर रहने से रोकने की कोशिश भी की थी।
 
अदा ने कहा, मैं चार महीने पहले सुशांत के फ्लैट में शिफ्ट हो गई हूं। लेकिन मैं फिल्म 'बस्तर' और फिर 'द केरल स्टोरी' की ओटीटी रिलीज में बिजी थी। उसके बाद, मैंने कुछ समय मथुरा के हाथी अभयारण्य में बिताया। हाल ही में मुझे कुछ समय की छुट्टी मिली और आखिरकार मैं यहां बस गई हूं।
 
एक्ट्रेस ने कहा, मेरी मम्मी और दादी़ हम सभी इस फ्लैट में साथ में रह रहे हैं। मैं अबतक पाली हिल में एक ही घर में रही हूं, और यह पहली बार है जब मैं वहां से बाहर निकली हूं। मैं वाइब्स के प्रति बहुत सेंसिटिव हूं और यह जगह मुझे पॉजिटिव वाइब्स देती है। 

ALSO READ: डेब्यू फिल्म में बोल्ड सीन देकर जिया खान ने मचा दिया था तहलका, 25 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
 
अदा ने कहा, 'द केरल स्टोरी' के दौरान मैंने नेचर के साथ काफी समय बिताया। फिर मुझे लगा कि ऐसी जगह शिफ्ट होना चाहिए, जहां में बर्ड्स की देखभाल कर कसूं, उन्हें खाना खिला सकूं। जिस घर में मैं रहती थी, वहां स्पेस कम थी। इसलिए मैंने इस फ्लैट में शिफ्ट किय, ताकि मैं अपना ये सपना पूरा कर सकूं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी