राजकुमार राव ने कहा, मैं गुरुग्राम से दिल्ली साइकिल चलाकर आता था। न्यूजपेपर में मैंने एक एड देखा था, जिसमें लिखा था कि जी टीवी एक बड़ा शो बना रहा है। उसके लिए उन्हें एक्टर्स की जरूरत है। मैं उस समय टीवी और फिल्में में फर्क नहीं समझता था। मैं बस एक्टिंग करना चाहता था। मैंने कंपनी को फोन लगाया तो उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया। मैं पूरे साउथ एक्स्टेंशन से साइलिक चलाकर पहुंचा।
उन्होंने कहा, मेरी मां मेरे सपने पूरे करने के लिए उधार पैसे लेती थीं। जब मैं ऑफिस पहुंचा तो वो काफी टिपिकल दिख रहा था। गुलशन ग्रोवर से लेकर रजा मुराद तक की तस्वीरें वहां लगी हुई थी। उसने मुझे कहा कि फोटोशूट कराना होगा, जिसमें 10 हजार रुपए लगेंगे। मेरी मां ने किसी से उधार पैसे लिए। फिर मुझे कॉल आई कि मैं सिलेक्ट हो चुका हूं।
राजकुमार ने कहा, मुझे लगा कि मैंने लाइफ में कुछ बड़ा हासिल कर लिया है। मैं शाहरुख सर का बहुत बड़ा फैन था। मैंने भी टीव से सिनेमा की जर्नी तय करने का सोचा। पर जब मैं 3 दिन बाद ऑफिस वापस गया तो देखा पूरा का पूरा ऑफिस गायब है। आसपास मैंने लोगों से पूछा तो उन्होंने कहा कि ऑफिस खत्म हो चुका है। वो लोग गायब हो गए हैं।
वहीं शो में जाह्नवी कपूर ने बताया कि राजकुमार राव की वैनिटी में हमेशा एक कुकर जरूर होता है। इसके बाद एक्टर ने कुकर रखने की वजह भी बताई। राजकुमार ने कहा, इंस्टैंट हेल्दी चीजें बनाई जा सकें उसके लिए एक खास तरह का कुकर उनकी वैनिटी में होता है। यह वो प्रेशर कुकर नहीं है जो आमतौर पर किचन में इस्तेमाल होता है।