सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को मिली राहत, एक साल बाद डीफ्रीज हुए बैंक अकाउंट्स
बुधवार, 10 नवंबर 2021 (16:38 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत केस में एक बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने रिया की एक याचिका स्वीकार कर ली है। इस याचिका में उन्होंने अपने बैंक अकाउंट को अनब्लॉक करने की अपील की थी।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सामने आए ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने उनके बैंक अकाउंट को फ्रीज करवाया था। नारकोटिक्स मामले में रिया ने कई दिन जेल में भी गुजारे हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत विशेष अदालत ने रिया चक्रवर्ती के बैंक खातों को डीफ्रीज करने का आदेश दिया है।
खबरों के अनुसार एनडीपीएस कोर्ट ने एनसीबी को आदेश दिए हैं कि रिया चक्रवर्ती के बैंक अकाउंट पर डीफ्रीज कर दिया जाए, जो पिछले एक साल से एजेंसी ने फ्रीज किया हुआ था। कोर्ट ने उनके मैकबुक प्रो और आईफोन जैसे गैजेट्स भी लौटाने के निर्देश दिए हैं।
रिया चक्रवर्ती ने अपनी याचिका में कहा था कि एनसीबी ने बिना किसी कारण के 16 सितंबर 2020 से उनके बैंक अकाउंट और एफडी को फ्रीज़ किया हुआ है। उन्हें कर्मचारियों को उनकी सैलरी देने और जीएसटी भुगतान सहित कई जरूरी कामों और देनदारी के लिए उनके बैंक खाते की जरूरत है।