रिद्धिमा ने कहा, पापा की आखिरी दो इच्छाएं थीं, पहली रणबीर की शादी करना और दूसरी घर को तैयार करना। अब घर लगभग बनकर तैयार है, रणबीर की शादी भी हो चुकी है। जब उनीक ये दोनों इच्छाएं पूरी हो रही थीं, तब हम सभी काफी इमोशनल थे।
रिद्धिमा ने कहा, मैं वाकई चाहती हूं कि वह हमारे साथ यहां होते, लेकिन मुझे लगता है कि भगवान की कुछ और ही योजना थी। पापा हमेशा चाहते थे कि मेरी शादी बड़े धूमधाम से हो और उन्होंने ऐसा कराया भी था। जब रणबीर की शादी का समय आया तो भाई ने साफ कहा कि मैं अपनी शादी सिंपल चाहता हूं।
रिद्धिमा ने अपनी भाभी आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए कहा, आलिया परिवार के मुश्किल वक्त में साथ खड़ी रहीं। जब पिता ऋषि कपूर इलाज के लिए विदेश गए और उसी दौरान उनकी दादी का निधन हो गया था, तब आलिया न केवल उनके साथ रहीं, बल्कि उन्होंने सारे इंतजाम भी निजी तौर पर किए थे।