Rishabh Shetty honored: साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इसी बीच भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 54वें संस्करण में ऋषभ शेट्टी को 'कांतारा' पर उनके बेमिसाल कार्य के लिए विशेष जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
ऋषभ ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, इतने प्रतिष्ठित मंच पर मिले स्नेह और सम्मान से मैं कृतज्ञ हूं। मैं अपनी फिल्मों को स्वयं को अभिव्यक्त करने देने में विश्वास करता हूं, जितना कम बोला जाए, सफलता उतनी ही अधिक होगी। 'कांतारा' से दर्शक जिस प्रकार जुड़ रहे हैं, उससे फिल्म के शिल्प के प्रति उनकी विनम्रता और समर्पण जाहिर होता है।
भारतीय सिनेमा के वैश्विक विस्तार का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, 'भारतीय सिनेमा वास्तव में वैश्विक हो गया है। यह भारत से सृजित होने वाली बेमिसाल सामग्री का प्रत्यक्ष परिणाम है।' कन्नड़ सिनेमा की सार्वभौमिक अपील का उल्लेख करते हुए ऋषभ ने भाषाई बाधाओं को पार करने की इसकी क्षमता को रेखांकित किया।
ऋषभ शेट्टी ने 'कांतारा' को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को इस समावेशिता का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा, मेरी फिल्में उन कहानियों और भावनाओं का विस्तार है जो व्यक्तियों के रूप में हमें बांधती हैं।
ऋषभ को दिए गए प्रतिष्ठित पुरस्कार में रजत मयूर पदक, 15 लाख रुपये और एक प्रमाण पत्र शामिल है। फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का निर्देशन भी ऋषभ शेट्टी करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग तीन चरणों में की जाएगी।