दाऊद के यहां पहुंचने पर ऋषि को बताया गया कि दाऊद न शराब पीते हैं और न शराब किसी को पिलाते हैं। उन्हें चाय पिलाई गई। चार घंटे तक ऋषि और दाऊद के बीच बातचीत चली। दाऊद ने कहा कि उन्हें ऋषि की फिल्म 'तवायफ' बहुत पसंद आई क्योंकि इस फिल्म में ऋषि का नाम भी दाऊद था। ऋषि के अनुसार वे पहले डरे हुए थे, लेकिन वहां जाने के बाद उनका सारा डर जाता रहा।
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड खरीदा था ऋषि ने
ऋषि कपूर ने बताया कि उन्होंने 'बॉबी' फिल्म के लिए 1973 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड खरीदा था। तब नॉमिनेशन में 'जंजीर' फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन का नाम भी था। ऋषि को इसके लिए अब बेहद अफसोस है और इसीलिए उन्होंने प्रायश्चित करते हुए इस बात का खुलासा किया है।