इस वीडियो में एक डॉक्टर ऋषि कपूर को उनका ही फेमस बॉलीवुड गाना सुनाते हुए मनोरंजन कर रहा है। डॉक्टर ऋषि कपूर की फिल्म दीवाना का यादगार गाना 'तेरे दर्द से दिल आबाद रहा' गाकर सुना रहा है। डॉक्टर की मधुर आवाज में गाना सुनकर बेड पर लेते ऋषि कपूर काफी इमोशनल हो गए। वे डॉक्टर को सफलता के लिए आशीर्वाद देते दिखे।
वीडियो में ऋषि कह रहे हैं, मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है, बहुत तरक्की करो सफलता प्राप्त करो, मेहनत करो, देखो शोहरत नाम ये सब मेहनत के बाद आता है। जब तक मेहनत और थोड़ी किस्मत साथ देगी तो फल अपने आप पेड़ों पर लगेंगे। बस उसके लिए यही एक गांठ बांध कर रखना।