बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के चलते 30 अप्रैल को निधन हो गया। देर शाम उनका अंतिम संस्कार भी मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर कर दिया गया। उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर अस्पताल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के आने के बाद कई सेलेब्स ने सवाल उठाए कि कैसे अस्पताल से इस तरह का वीडियो बाहर आ सकता है।
टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने ट्विटर पर लिखा, सोशल मीडिया फॉरवर्ड मेरे पास आया जिसमें वार्ड ब्वॉय या कोई और अस्पताल में बेड पर लेटे ऋषि कपूर के साथ वीडियो बना रहा था। मैंने उसे देखा। यह उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन है। अगर आपके पास ऐसा कोई वीडियो आए तो उसे फॉरवर्ड करने के बजाए डिलीट करें। मैंने कर दिया।