करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया हैं, जिसमें रणवीर सिंह और उनका एक दोस्त एक भव्य सेटअप में आलिया भट्ट की ओर बढ़ते हैं, वह सबसे पहले आलिया से पूछे बिना ही उसे गले लगा लेते हैं।
फिर रणवीर आलिया के साथ एक आदमी को देखकर प्रतिक्रिया करते हैं, 'ये देखो यार सेफ्टी के लिए भाई को भी साथ ले आई।ऐ वह आदमी अपना परिचय आलिया के सहकर्मी के रूप में देता है, जिस पर रणवीर कहते हैं, ऐसहयोगी! मातृ पक्ष, पिता पक्ष?' इससे आदमी खुश हो जाता है, जबकि आलिया नाराज हो जाती हैं।
इस प्रोमो को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा कि 'मां की तरफ हो या पिता की तरफ, इनकी प्रेम कहानी निश्चित रूप से एक सवारी होने वाली है! रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, 28 जुलाई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।'
बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।