फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में कारों को हवा में उड़ाने के सीन जरूर शामिल करते हैं। फिल्मों में कारें उड़ाने के शौकीन रोहित को रियल लाइफ में कार चलाना बेहद पसंद है, उनके पास कई महंगी और आधुनिक तकनीक से लैंस कारे हैं।
हाल ही में रोहित शेट्टी ने एक और नई कार खरीदी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। रोहित शेट्टी ने पीले रंग की Lamborghini Urus खरीदी है। भारत में ये कार कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही देखी जाती है।