रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें लिखा है 'रोहित शेट्टी एंड रणवीर सिंह कम टूगेदर टू क्रिएट ए वर्ल्ड विद नो रूल्स'। पोस्टर में एक धुंधली इमेज भी दिखाई दे रही है जो संभवत: रणवीर सिंह की है। यह एक सुपरहीरो की फिल्म लग रही है।