जब पिता की फिल्में हो गई फ्लॉप, रुपाली गांगुली को करना पड़ा वेट्रेस का काम

रविवार, 24 जुलाई 2022 (12:31 IST)
'अनुपमा' बनकर रुपाली गांगुली घर-घर में पहचान बना चुकी हैं। रुपाली ने अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। रुपाली टीवी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई वाली एक्ट्रेस में से एक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं रुपाली ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई मुश्‍किलों का सामना किया है।

 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रुपाली गांगुली ने उन मुश्किल पलों के बारे में बताया जब उनके पिता फिल्ममेकर अनिल गांगुली की दो फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो गई। इसके बाद रुपाली को पैसों के लिए कैटरिंग का काम करना पड़ा और साथ ही वेट्रेस के तौर पर कमान संभाली।
 
रुपाली गांगुली ने कहा, मेरे पिता अनिल गांगुली एक फिल्ममेकर थे, जो कि काफी पैशन के साथ फिल्में बनाते थे। यह उन दिनों की बात है जब घर बेचकर भी फिल्में बनाई जाती थीं। हमारी खराब किस्मत कि पापा की दो तीन फिल्में फ्लॉप हो गईं और हम सड़क पर आ गए। उस दौरान मैंने केटरिंग से होटल मैनेजमेंट करना शुरू किया।
 
रुपाली ने कहा, पापा की तबीयत भी ठीक नहीं रहती थी तो मैंने अपने कैटरिंग कॉलेज के माध्यम से वेटर का काम भी किया है, जहां मुझे प्रति घंटे 180 रुपए मिलते थे। पैसे को लिए मैंने काफी दूसरे काम भी ट्राई किए और इसके साथ ही स्टेज पर अपनी एक्टिंग चालू रखी।
 
रुपाली ने बताया कि मैंने एडवर्टाइजमेंट में काम किया। इस दौरान मैं अपने पति अश्विन से मिली। उन्होंने बोला कि मुझे टीवी में ट्राई करना चाहिए फिर मैंने भी इस बारे में सोचा। इसके तुरंत बाद मुझे सुकन्या में रोल ऑफर हुआ। अपने काम को बेहतर बनाने के पीछे रुपाली अपने पिता को क्रेडिट देती हैं.
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी