'जाने दो ना' इस फिल्म का ऐसा ही एक गीत है जिसे बेहद रोमांटिक तरीके से डिम्पल और ऋषि पर फिल्माया गया था। डिम्पल इस गाने में गजब की खूबसूरत नजर आई थीं। इसी गाने को अब 'कुछ कुछ लोचा है' में फिल्माया गया है। वैसे भी इन दिनों संगीतकार कुछ नया करने की बजाय पुराने ही हिट गीतों का सहारा ले रहे हैं। पुराने गानों को रिमिक्स कर पेश किया जाता है।
'जाने दो ना' में सनी लियोन अपने हीरो राम कपूर को रिझाती नजर आएंगी। इस गाने की शूटिंग हाल ही में पूरी की गई है। राम कपूर और सनी लियोन का गाना तो आपको फिल्म रिलीज होने के बाद देखने को मिलेगा, लेकिन यदि आप ऋषि-डिम्पल के गाने को देखना चाहें तो अगले पेज पर क्लिक कर देख सकते हैं।