कोरोना वायरस के चलते देश में लगभग 2 महीने से लॉकडाउन लागू है। जिसकी वजह से आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों में कैद हैं। लेकिन सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव बने हुए है और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। वहीं इंटरनेट पर बॉलीवुड सेलेब्रिटी से जुड़े कई पुराने वीडियो और तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही है।
वायरल हो रहे इस थ्रोबैक वीडियो में सैफ और अमृता काफी लविंग एंड हैप्पी कपल लग रहे है। वीडियो में अमृता, सैफ के लिए एक रोमांटिक गाना गाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में अमृता राजेश खन्ना की फिल्म अमर प्रेम का मशहूर गाना 'तुम आ गए हो, नूर आ गया है' गा रही हैं।