इस दिन रिलीज होगा सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की 'भूत पुलिस' का ट्रेलर

सोमवार, 16 अगस्त 2021 (14:56 IST)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अर्जुन कपूर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में  यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडिस और जावेद जाफरी भी दिखेंगे। बीते दिनों इस फिल्म के लीड कलाकारों के पोस्टर सामने आए थे।

 
वहीं अब मेकर्स ने सैफ अली खान के बर्थडे के दिन इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। मेकर्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का ट्रेलर 18 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। 
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए डिज्नी पल्स हॉटस्टार ने लिखा, बजेगा भूत का बैंड, जब आएंगे विभूति और चिरौंजी अपनी वैन में। भूत पुलिस का ट्रेलर 18 अगस्त को आ रहा है। बने रहें। 
 
बता दें कि इस फिल्म को पवन कृपलानी ने निर्देशित किया है। वहीं रमेश तौरानी और आकाश पुरी ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 17 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी