ग्रैंड फिनाले में पहुंचे 6 कंटेस्टेंट्स पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, निहाल टोरो, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश और शन्मुख प्रिया ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। लेकिन पवनदीप राजन ने सभी को पीछे छोड़ते हुए यह ट्रॉफी अपने नाम की।
वहीं दूसरे नंबर पर अरुणिता कांजीलाल, तीसरे नंबर पर सायली कांबले रहीं। तीसरे और चौथे रनरअप रहे मोहम्मद दानिश और निहाल टोरो। ग्रैंड फिनाले में से सबसे पहले आउट होने वाली कंटेस्टेंट रहीं शन्मुख प्रिया। शो की फर्स्ट रनरअप रहीं अरुणिता कांजीलाल और सेकेंड रनरअप रहीं सायली कांबले को 5-5 लाख रुपए की इनाम राशि मिली।
इंडियन आइडल विनर बनने के बाद पवनदीप राजन ने इस बात का खुलासा किया कि वह इनाम की प्राइज मनी का क्या करेंगे। उन्होंने कहा, मैं उत्तराखंड से हूं और वर्तमान में वहां की स्थिति ठीक नहीं है इसलिए मैं कुछ करना चाहूंगा।