करण जौहर की अगली फिल्म से जुड़े इब्राहिम अली खान, इन स्टार्स संग करेंगे काम!

Webdunia
बुधवार, 31 मार्च 2021 (12:04 IST)
इन दिनों कई स्टार किड्स बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर ने संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को लॉन्च करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही अब खबरे हैं कि एक और स्टारकिड जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार है।

 
यह स्टारकिड सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान है। इब्राहिम भी करण की फिल्म से जुड़े है। हालांकि इब्राहिम इस फिल्म में एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करेंगे। खबरों के मुताबिक करण की अगली फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आएंगे। 
 
माना जा रहा है कि इस साल जून या जुलाई तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। इब्राहिम को अभी यह फैसला करना है कि वो फिल्म मेकिंग करना चाहते हैं या एक्टिंग। खबर के मुताबिक अभी इब्राहिम को लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं है। वो फिल्म से इसलिए जुड़े हैं ताकि फिल्म मेकिंग के प्रोसेस को समझ सकें।
 
बता दें कि कुछ दिनों से इब्राहिम अक्सर करण जौहर के ऑफिस के बाहर नजर आ रहे हैं और उनकी फोटोज भी सामने आई। यह माना जा रहा था कि वो जल्द ही फिल्मों में कदम रखेंगे। हालांकि फिल्मों में काम करने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 
 
इब्राहिम के पापा सैफ ने कुछ समय पहले यह हिंट दिया था कि इब्राहिम फिल्मों में कदम रख सकते हैं। सैफ ने बेटे के भविष्य और अभिनय में करियर के बारे में बात करते हुए यह बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि वे चाहते है कि उनका बेटा भी रितिक रोशन की तरह ही धमाकेदार डेब्यू करें। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख