बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार देर रात घर में घुसे चोर ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ पर 6 बार चाकू से वार किए गए। फिलहाल एक्टर अस्पताल में भर्ती है। वहीं इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध शख्स का सीसीटीवी फुटेज बरामत किया है, जिसमें वह सैफ के अपार्टमेंट की सीढ़ियों से भागता नजर आ रहा है।
सैफ अली खान और उनकी पत्नी और करीना कपूर खान और उनके बेटे बांद्रा पश्चिम में की 12 मंजिला इमारत में चार मंजिलों में फैले एक अपार्टमेंट में रहते हैं। घर में घुसे चोर को सबसे पहले सैफ अली खान की मेड एलियामा फिलिप्स उर्फ लीमा ने देखा था। उसने चिल्लाकर सैफ को सचेत किया। उसके बाद सैफ ने फिर उसका सामना किया।