बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा अपडेट दिया है। एक्टर हमला करने वाले शख्स की पहचान हो गई है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसा था।
डीसीपी दीक्षित के मुताबिक, हमलावर फायर एस्केप के जरिए घर में घुसा था और हाथापाई के दौरान सैफ पर चाकू से हमला किया। आरोपी सीढ़ियों के रास्ते घर में घुसा था और वहीं से फरार हो गया। एक ही आरोपी है, उसकी मूवमेंट अपार्टमेंट में घटना के वक्त देखी गई है।
इस हमले में सैफ के घर काम करने वाली एक मेड भी घायल हुई है। बताया जा रहा है कि शख्स सैफ-करीना के बच्चों के कमरे में पहुंचा, जहां उनकी मेड संग बहन हुई और उसने उनपर हमला कर दिया। मेड के चिलाने की आवाज सुनकर सैफ वहां पहुंचे थे शख्स ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया।