सुनने में आया है कि सैफ अली खान को रावण का रोल अदा करने के लिए एप्रोच किया गया है। वैसे, आपको एक बात बता दें कि सैफ अली ने तान्हाजी में भी खलनायक की भूमिका अदा की थी और ओम को उनका काम बहुत पसंद आया, शायद इसीलिए उन्हें रिपीट कर रहे हैं। बहरहाल, अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।
जहां तक हीरोइन का सवाल है तो दीपिका पादुकोण का नाम सबसे आगे चल रहा है। आदिपुरुष को हिंदी और तेलुगु में बनाया जाएगा और इसे तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी डब किया जाएगा। थ्रीडी इफेक्ट में बनने वाली इस फिल्म का बजट करोड़ों रुपये में हैं। प्रोड्यूसर हैं भूषण कुमार।