Salaar Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसी के साथ प्रशंसकों और दर्शकों के लिए पूरे देश में उत्सव भी शुरू हो गया है। इस फिल्म को जनता से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली और देश प्रभास की स्क्रीन उपस्थिति, वीरता, एक्शन सीन्स और शानदार प्रदर्शन से बेहद प्रभावित है।
फैंस और ऑडियंस घोषणा के बाद से ही बड़ी स्क्रीन पर इस फिल्म को देखना का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और अब जब सिनेमाघरों में ये रिलीज हो चुकी है, तो ये सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर प्रशंसकों के साथ साथ बॉक्स ऑफिस पर भी एक बड़ा कार्निवल लेकर आई है।
वैसे इस फिल्म ने रिलीज से ठीक पहले प्री-सेल्स में रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया था और 30.5 लाख टिकटें एडवांस में बेच दी गई थी, जिसके साथ ही प्री बुकिंग से 95 करोड़ का कलेक्शन किया गया था, और अब पहले दिन फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास लिख दिया है।
'सलार' ने पहले दिन 135 करोड़ की रैंकिंग हासिल की, इसके साथ ही दुनिया भर में 75 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन भी किया। यह फिल्म की जनता के बीच जबरदस्त चर्चा का नतीजा है और रात 12:21 बजे के शुरुआती शो और पहले शो के बाद से यह फिल्म देश भर में दर्शकों से खचाखच भरी हुई है।
प्रशांत नील के निर्देशित में बनाई गई इस फिल्म ने प्रभास की शान को मजबूती से पेश किया, और अब सुपरस्टार अपनी स्क्रीन उपस्थिति के साथ स्क्रीन पर पूरे शो का नेतृत्व कर रहे हैं जिसका कोई मुकाबला नहीं है। खानसार की आकर्षक दुनिया, स्मार्ट लेखन, शानदार निर्देशन, थ्रिलिंग मोमेंट्स और हाई-वोल्टेज क्लाइमेक्स सीक्वेंस में दूसरे पार्ट के लिए अच्छा माहोल तैयार किया है, ये फिल्म की सबसे बड़ी संपत्ति है जिसने दर्शकों को बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में खींच लिया है।
होम्बले फिल्म्स की 'सलार : पार्ट 1 सीजफायर' का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं। वहीं, फिल्म विजय किरागांदुर द्वारा निर्मीत हैं। यह फिल्म अब सिनेमाघरों आ चुकी है।