सलमान खान और भांजे आहिल का प्यार

सलमान खान आजकल अपने भांजे आहिल खान के साथ काफी वक़्त बिता रहे है। हाल ही में सलमान की बहन और आहिल की मां अर्पिता खान ने दोनों का एक वीडियो पोस्ट किया है जो बहुत ही खूबसूरत है। इसमें सलमान खान भांजे आहिल को पकड़े हुए लेटे हैं। 
 
सलमान उसे एक तरफ लेटाते और फिर अपनी फिल्म सुलतान का गाना गाते है। आहिल भी इसे एंजॉय कर रहा है। थोड़ी देर बाद अहिल भी सलमान पर चढ़ने की कोशिश करता है। इस 60 सेकंड की वीडियो में आहिल प्यारे लग रहे हैं। 
 
सलमान खान का बच्चों के लिए प्रेम जगजाहिर है। अपनी बहन अर्पिता के बेटे आहिल के जन्म के बाद से सलमान अपना काफी वक़्त उसी के साथ बिताते हैं। जिसके फोटो और वीडियो अर्पिता कई बार शेयर करती हैं। और इस बार दोनों की बॉन्डिंग बहुत ही प्यारी लग रही है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें